Basti News: बस्ती जिले में नए सत्र में आरटीई के तहत 766 निजी स्कूलों में 6839 बच्चों को होगा नि:शुल्क प्रवेश

Basti News: बस्ती जिले में नए सत्र में आरटीई के तहत 766 निजी स्कूलों में 6839 बच्चों को होगा नि:शुल्क प्रवेश

उप्र बस्ती जिले में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत नए शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए इसी साल से चयन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिससे नया सत्र शुरू होने तक सारी प्रक्रियाएं पूरी हो जाये। अभी तक यह प्रक्रिया जून-जुलाई महीने तक चलती थी। आरटीई पोर्टल पर जिले के 766 निजी स्कूल पंजीकृत हैं, इनमें 6,839 सीटों पर प्रवेश होने हैं।
आरटीई के अंतर्गत समूह और दुर्बल वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में प्री- प्राइमरी और कक्षा एक की 25 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिया जाता है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने नए शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए चयन प्रक्रिया की समयसारिणी जारी कर दी है। इसके तहत चार चरणों में प्रक्रिया पूरी होगी। इस बार प्रक्रिया इसी साल दिसंबर महीने से शुरू हो जाएगी और मार्च तक पूरी करनी होगी।

पहले चरण के तहत आवेदन 1 से 19 दिसंबर तक, सत्यापन 20 से 23 दिसंबर तक लॉटरी 24 दिसंबर को

दूसरे चरण में आवेदन एक से 19 जनवरी तक, सत्यापन 20 से 25 जनवरी तक, लॉटरी 24 जनवरी को
तीसरा चरण में आवेदन एक से 19 फरवरी तक सत्यापन 20 से 23 फरवरी तक, लॉटरी 24 फरवरी को
चौथे चरण में आवेदन एक से 19 मार्च तक, सत्यापन 20 से 23 मार्च तक,
लॉटरी 24 मार्च को निकाली जाएगी।

महानिदेशक ने कहा है कि हर लॉटरी के बाद उसी महीने की 27 तारीख को चयनित बच्चों के साथ विद्यालय आवंटन की सूची जारी होगी। चारों चरणों में चयनित बच्चों क आवंटित विद्यालयों में 31 मार्च तक दाखिल कराना होगा, ताकि नया सत्र शुरू होते ही पहली अप्रैल 2025 से नए बच्चों की पढ़ाई शुरू हो सके।

————–
बीएसए अनूप कुमार ने बताया कि शासन की ओर से पत्र आया है आरटीई के तहत आवेदन दिसम्बर माह से शुरू हो जायेगा। जिसकी सूचना सभी बीईओ को भेजी जा चुकी है।

Back to top button