गोण्डा में आम के पेड पर फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव 

 

गोण्डा। जिले में थाना छपिया अन्तर्गत ग्राम पंचायत दरियापुर मे घर से गायब एक युवक का शव गन्ने के खेत मे लगे आम के पेड पर फांसी के फंदे से लटकता मिला है ।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थाना छपिया अन्तर्गत ग्राम पंचायत दरियापुर मे शुक्रवार को दिन के लगभग पांच बजे महुआरी के दक्षिण गन्ने के खेत के बीच भैय्या की बगिया में लगे एक आम के पेड से एक युवक को गमछा से फांसी के फंदे से लटकता शव गांव के भेस चराने वालो ने देख इसकी सूचना गांव के लोगो को दी सूचना मिलते ही तमाम भीड इकट्ठा हो गयी लोगो ने फांसी के फंदे से लटकते युवक की पहचान गांव के ही अनुसूचित राम सुरेश उर्फ बिच्छी 27 के रूप मे हुई है। परिजनो की माने तो युवक बीती रात लगभग तीन बजे घर से बिना बताये गायब था।सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी मसकनवां तेज नरायन गुप्ता ने फांसी के फंदे से शव उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Back to top button