Basti News: लापरवाही के आरोप में सहायक अध्यापिका निलंबित

Basti News: लापरवाही के आरोप में सहायक अध्यापिका निलंबित

लापरवाही के आरोप में सहायक अध्यापिका निलंबित

उप्र बस्ती जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात जिला समन्यवयक से अभद्रता की घटना सामने आने के बाद से बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर के प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार मिश्र को निलंबित करने के बाद शनिवार को यहीं तैनात सहायक अध्यापिका संध्या सिंह को भी लापरवाही करने के आरोप में निलंबित कर दिया है। बीएसए ने बताया कि शुक्रवार को हुए निरीक्षण में यह सामने आया कि स्कूल में शिक्षण कार्य का माहौल बहुत खराब है। यहां पढ़ने वाले बच्चों को अक्षर की जानकारी तक नहीं है। शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर की वीडियोग्राफी करते हुए निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि किसी भी शिक्षक का कोई पाठ्यक्रम नहीं है। प्रधानाध्यापक की उदासीनता के कारण विद्यालय में पढ़ाई का कार्य बेहद खराब है। सहायक अध्यापिका संध्या यादव ने कोई ऐप डाउनलोड तक नहीं किया है। स्कूल के बच्चों को अक्षर ज्ञान तक नहीं है। बीएसए सहायक अध्यापिका संध्या यादव को निलंबित करते हुए प्राथमिक विद्यालय मीतासोती से संबंद्ध कर विभागीय जांच बैठा दी गई है।

Back to top button