सिक्किम के लंखोला में ऑल्टो कार खाई में गिरी पांच की मौत

 

अशोक झा, सिलीगुड़ी: आज सुबह युक्सुम-ताशीडिंग निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत लामखोला में एक दुखद दुर्घटना घटी, जहाँ एक ऑल्टो वाहन खाई में गिर गया, जिसमें पाँच लोगों की मौत हो गई। पुलिस फिलहाल घटनास्थल पर घटना की जाँच कर रही है। अभी तक मृतकों की पहचान अभिषेक दहाल, चन्द बहादुर गुरुंग, अभिकिशोर दहाल, कर्ण बहादुर गुरुंग और जीवन कार्की के रूप में हुई है। गाड़ी सिक्किम नंबर की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नंबर के आधार पर पुलिस प्रशासन पता लगाने में जुटी है कि वाहन कहा से आ रहा था। पुलिस को आशंका है कि वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरी है।

Back to top button