Basti News: विधायक अजय सिंह ने झंडी दिखाकर महाकुंभ में श्रद्धालुओ जत्था किया रवाना

Basti News: विधायक अजय सिंह ने झंडी दिखाकर महाकुंभ में श्रद्धालुओ जत्था किया रवाना

उप्र बस्ती जिले में हरैया के विधायक अजय सिंह की ओर से प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए क्षेत्रवासियों को फ्री में बस सुविधा उपलब्ध कराए जाने का सिलसिला जारी है। उन्होंने शनिवार को विक्रमजोत विकास क्षेत्र के खतमसराय चौराहे से 25 बसों के तीसरे जत्थे को झंडी दिखा कर रवाना किया। कुल 1,500 यात्री बसों से प्रयागराज रवाना हुए। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ जय श्री राम के नारे लगाए। विधायक ने यात्रा के लिए आवश्यक वस्तुओं का वितरण भी श्रद्धालुओं में किया।
फ्री में महाकुंभ यात्रा के लिए क्षेत्र के लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। यात्रियों के लिए रहने-खाने की व्यवस्था कराई गई है। बताया कि यहां से जो बसें तीर्थ यात्रियों को लेकर महाकुंभ में प्रयागराज जा रही हैं, वहां उन्हें दर्शन स्नान कराने के बाद वापस अयोध्या दर्शन कराते हुए उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी। कहा कि यात्रा केवल धार्मिक यात्रा नहीं, आस्था, संस्कृति और सनातन परंपरा का पावन संगम है।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख केके सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रमजोत मनीष सिंह, लकी, दुर्गेश सिंह, निर्मल सिंह, अखिलेश सिंह, तेजबहादुर सिंह, इंद्रजीत शुक्ल, रविन्द्र सिंह, सर्वजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Back to top button