अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संगोष्ठी कर मनाया युवा दिवस
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संगोष्ठी कर मनाया युवा दिवस
उप्र बस्ती जिले में स्वामी विवेकानंद 160 वीं जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लक्ष्य एकेडमी परिसर में संगोष्ठी कर युवा दिवस मनाई। राज्य विश्वविद्यालय संयोजक ऋषभ सिंह ने कहा कि परिषद स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाती है। ताकि युवा उनसे प्रेरणा ले सकें। उनके विचार युवाओं में ओज भरने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि देशभर के युवा विवेकानंद को आदर्श मानते हैं। विभाग प्रमुख जितेंद्र शाही ने कहा कि युवा का उल्टा वायु होता है और जब वायु अपनी गति से सही दिशा में बहती है तो उसे रोकने की क्षमता किसी में नहीं होती है। कहा कि स्वामी के विचार युवाओं के मार्गदर्शक हैं। संस्था निदेशक विजय जायसवाल ने कहा कि स्वामी युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम का संचालन सूरज शुक्ला ने किया। मौके पर महेंद्र यादव, शिवानंद पांडेय, अमित पटेल, रितिकेश सहाय, रिचा शुक्ला, अभिषेक त्रिपाठी, अर्चना वर्मा, आशिमा सोनकर, योगिता सिंह आदि मौजूद रहे। सिविल लाइंस में दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अंशी यादव, स्मिता, अर्पित सिंह, राहुल चौधरी, गणेश चौरसिया को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मौके पर राजू गोस्वामी, मनोज सिंह, उमेश, अंकुश अग्रहरी आदि मौजूद रहे।