रेलवे स्टेशन से नवीन मंडी स्थल तक 73.30 लाख रूपये में बनेगी हॉटमिक्स सड़क निर्माण कार्य शुरू
रेलवे स्टेशन से नवीन मंडी स्थल तक 73.30 लाख रूपये में बनेगी हॉटमिक्स सड़क निर्माण कार्य शुरू
उप्र बस्ती जिले में दक्षिण दरवाजा से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य रविवार से शुरू हो गया। मंडी स्थल से स्टेशन तक सड़क नहीं बनी थी, जिसको लेकर राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी होती थी। सड़क के निर्माण कार्य पर 73.30 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।नपाध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने बताया कि मंडी स्थल से रेलवे स्टेशन के सड़क की हालत बहुत खराब थी। इस सम्बन्ध में नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने लगातार सड़क निर्माण के लिए पत्राचार किया और बजट स्वीकृत होने के साथ ही सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। सड़क 820 मीटर लंबी और छह मीटर चौड़ी है। यह कार्य 15वां वित्त से कराया जा रहा है। बताया कि यह सड़क हॉटमिक्स से बनेगी। मालवीय रोड़ से रोडवेज तक के सड़क निर्माण के लिए प्रक्रिया चल रही है और अति शीघ्र इसका भी निर्माण प्राथमिकता के स्तर पर पूरा कराया जाएगा। अंकुर वर्मा ने नारियल फोड़कर विधि विधान से सड़क का निर्माण शुरू होने के साथ ही स्थानीय लोगों में प्रसन्नता है।