कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए एसपी ने एक निरीक्षक और 22 उप निरीक्षकों का किया तबादला
कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए एसपी ने एक निरीक्षक और 22 उप निरीक्षकों का किया तबादला
उप्र बस्ती में जिले की कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए एसपी आशीष श्रीवास्तव ने एक निरीक्षक व 22 उप निरीक्षकों के कार्यभार में फेरबदल किया है। इनमें सिविल लाइंस, छावनी के केनौना, पुरानी बस्ती के हड़िया चौकी के इंचार्ज भी शामिल हैं। उपनिरीक्षक फूलचंद यादव थाना लालगंज से प्रभारी चौकी लालगंज, अनस अख्तर को थाना कप्तानगंज से थाना नगर भेजा गया है। जबकि कमलेश कुमार गौड़ को थाना गौर से थाना पुरानी बस्ती को हुआ स्थानांतरण निरस्त करके प्रभारी चौकी हड़िया थाना पुरानी बस्ती बनाया गया है। जबकि हड़िया चौकी प्रभारी राधारमण यादव को थाना पुरानी बस्ती भेजा गया है। इसी प्रकार सुरेश कुमार को थाना परशुरामपुर से प्रभारी चौकी कुदरहा थाना लालगंज, दिनेश चंद्र मिश्रा प्रभारी चौकी कुदरहा थाना लालगंज से थाना परशुरामपुर भेजा गया है। वहीं रामफल चौरसिया थाना पुरानी बस्ती से प्रभारी चौकी के केनौना थाना छावनी बनाया गया है। जबकि विजेंद्र सिंह थाना मुंडेरवा से थाना लालगंज, भानु प्रताप यादव को थाना मुंडेरवा से थाना लालगंज, इरफान को थाना रुधौली से थाना सोनहा, शैलेन्द्र राय को थाना रुधौली से थाना सोनहा, गंगा यादव को थाना गौर से थाना छावनी, अशोक कुमार चंद्र व छांगुर प्रसाद को डायल 112 से थाना हरैया, सूर्यभान यादव को डायल 112 से थाना कलवारी, चंद्रभान चौहान को डायल 112 से थाना हरैया, जगदीश को थाना दुबौलिया से थाना कलवारी, उमेश चंद्र को पुलिस लाइंस से थाना परशुरामपुर, गोवर्धन यादव को थाना पुरानी बस्ती से रीडर क्षेत्राधिकारी सदर, छोटेलाल सिंह डीसीआरबी से रीडर क्षेत्राधिकारी रुधौली, रिजवान अली को प्रभारी चौकी सिविल लाइन थाना कोतवाली से पुलिस लाइन भेजा गया है।
वहीं महिला निरीक्षक अनीता यादव को थाना हरैया से महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया। जबकि उपनिरीक्षक रिंकी गुप्ता को थाना हरैया से महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन भेजा गया है।