गूगल से फोन नंबर लेना पड़ा महंगा जालसाज ने मांगा दस रुपया निकाल लिया दो लाख
गूगल से फोन नंबर लेना पड़ा महंगा जालसाज ने मांगा दस रुपया निकाल लिया दो लाख

उप्र बस्ती जिले में बुकिंग के बाद डिलीवरी में देरी होने पर कोरियर कंपनी से संपर्क करने का प्रयास काफी महंगा पड़ गया। गूगल से फोन नंबर लेने के बाद संर्पक करने के बाद आए फोन से करीब दो लाख रुपये का फ्राड हो गया। आर्डर को एक्टिवेट करने के नाम पर जालसाज ने महज दस रुपया अपने भेजे गए लिंक के जरिए मांगा और इसके बाद दस बार में अलग-अलग बैंक खातों से एक लाख 98 हजार 989 रुपया निकाल निकाल लिया गया। कोतवाली पुलिस ने सुशीला देवी निवासी कप्तानगंज जिला आजमगढ़ हालमुकाम गदहाखोर कोतवाली बस्ती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया है। सुशीला देवी ने तहरीर में बताया है कि 18 जनवरी को उन्हें कोरियर कम्पनी से सामान की डिलीवरी होनी थी। सामान न आने पर गूगल पर कोरियर कंपनी का नंबर सर्च किया। कुछ समय बाद एक फोन आया और खुद को कोरियर कम्पनी का कर्मी बताते हुए कहा कि आपकी डिलीवरी का समय डिएक्टीवेट हो गया है। अब आप दस रुपये का भुगतान करके अपना कोरियर एक्टीवेट करा लें। इसके बाद उनके व्हाट्सअप नंबर पर एक एप शेयर किया, जिससे उन्होंने दस रुपया भेज दिया। इसके बाद उनके तीन खातों से बिना ओटीपी के 98999 रुपया निकाल लिया। बीस जनवरी को छह बार में 99990 रुपया निकाल लिया गया। पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुटी है।