सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर छावनी में विवाद जांच में जुटी पुलिस
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर छावनी में विवाद जांच में जुटी पुलिस
उप्र बस्ती जिले क छावनी थाना क्षेत्र में महिलाओं पर सोशल मीडिया में अभद्र पोस्ट को लेकर विवाद हो रहा है। पिछले कई माह से कस्बे के महिलावों व पुरुषों पर आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर लगातार किया जा रहा है। कस्बे के लोग इसकी शिकायत पुलिस से किया है। छावनी कस्बा निवासी अंकुर सोनी के साथ छह अन्य लोग सोमवार को थाने पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर शिकायत किए। प्रतिदिन फेसबुक पर देर रात संतोष सोनी, विश्वनाथ की फेसबुक आईडी से लगातार आपत्तिजनक व भद्दे पोस्ट किये जा रहे हैं। महिलाओं के लिए भद्दे व फूहड़ शब्दों का प्रयोग कर पोस्ट किया जा रहा है। जिसे लेकर बवाल की नौबत आ रही है। लोग पोस्ट पढ़ने के बाद आपस में अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। थानाध्यक्ष दुर्गेश पांडेय ने बताया कि प्रकरण में जांच पड़ताल की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। कस्बे के एक युवक से पूछताछ कर की जा रही है