बस्ती जिले मे रात भर चले अभियान में 76 वांछित गिरफ्तार

बस्ती जिले मे रात भर चले अभियान में 76 वांछित गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले मे डीआईजी आरके भारद्वाज के निर्देश पर वारंटी, जिला बदर और वांछितों की गिरफ्तारी के लिए बृहस्पतिवार रात चलाए गए अभियान में विभिन्न थानाक्षेत्र के 76 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। इनमें सबसे ज्यादा छावनी पुलिस ने गिरफ्तारी की। जबकि सबसे कम एक-एक वांछित वारंटियों की कप्तानगंज, गौर व परशुरामपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तारी की। इस क्रम में कोतवाली पुलिस ने 06, पुरानी बस्ती ने 04, वाल्टरगंज 06, रुधौली 05, मुण्डेरवा 03, सोनहा 03, लालगंज 04, कलवारी 04, दुबौलिया 08, नगर 06, हर्रैया 09, पैकोलिया पुलिस ने 05 वांछित/वारंटियों को पकड़ा। छावनी एसओ दुर्गेश पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के रमवापुर तिवारी निवासी रविंद्र , सुनील , अनिल , कंवलपुर निवासी राज कमल , शंकरपुर निवासी बलवान यादव ,खतम सराय निवासी राकेश तिवारी , कौवाडाड़ निवासी ऋषि कपूर , वीरपुर खरहरा निवासी सुरेश कुमार , सौरी निवासी श्यामलाल, रामगढ़ निवासी शिवदुलारी पत्नी रामसवारे को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button