बदायूं में जर्जर कोल्ड स्टोरेज की इमारत ढही,30 के दबने की आशंका राहत कार्य जारी
बंदायू में जर्जर कोल्ड स्टोरेज की इमारत ढही,30 के दबने की आशंका राहत कार्य जारी
यूपी के बदायूं जिले में एक पुराने कोल्ड स्टोरेज की जर्जर इमारत ढह गयी। जिस समय यह इमारत ढही उस समय कोल्ड स्टोरेज में आलू रखने का काम चल रहा था। कोल्ड स्टोरेज की जर्जर इमारत ढहने दर्जनों के दबे होने की आशंका है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर राहत कार्य में जुट गयी है। जिले के चन्दौसी में स्थित मवई गांव में यह कोल्ड स्टोरेज ढहने की घटपा हुई है। इस हादसे में कम से कम 30 लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौके पर फैजगंज पुलिस पहुंच कर राहत कार्य चला रही है।