नोएडा में गरीबों का बांटने का 400 कुंतल चावल पकड़ा गया, 5 पर रिपोर्ट दर्ज
नोएडा। जेवर में जिला प्रशासन की टीम ने मंगलवार को पकडे दो ट्रकों में लदे 20 लाख रुपये कीमत का करीब 400 कुंतल चावल के मामले मे पूर्ति निरीक्षक ने गुरुवार को 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं। जांच में आपूर्ति विभाग को चावल और बाजरे की खरीद और बिक्री से जुड़े कोई कागजात नहीं मिले। चावल और बाजरा की कालाबाजारी की जा रही थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी हैं। एसडीएम अभय कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना पर प्रशासन की टीम ने झाझर रोड स्थित धर्म कांटा पर खडे दो ट्रकों को पकड़ा था। जिसमे चावल के 776 और दो प्लास्टिक के कट्टे बाजरे के थे। इसकी कीमत 20 लाख से रूपये से अधिक हैं। पूर्ति निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी बताया कि सूचना पर दोनों ट्रकों को कब्जे मे लिया गया और लेवर से प्लास्टिक के कट्टो की गिनती कराई गईं, तो चावल के 776, बाजरे के दो और एक कट्टा ढेचा पाया गया। अधिकतर कट्टो का बजन 50 किलो से अधिक था। ये चावल राशन कार्ड धारको मे वितरण किया जाता हैं। मामले की जांच शुरू की गईं तो पहले कस्बे के मौहल्ला कानूनगोयान निवासी राहुल कुमार ने बताया कि दोनों ट्रकों मे भरे चावल उसके हैं और उसने यह गांव गांव सब्जी आदि की फेरी लगाकर सामान के बदले चावल लेने वालों से खरीदे हैं। जब फेरी वालों के नाम व नंबर मांगे गए तो वह कुछ नहीं बता सका। इसके बाद अन्य आरोपितों ने बताया की यह दिल्ली से खरीदा गया हैं और उसके फर्जी कागजात भी दिखाते हुए बताया कि यह चावल दिल्ली से चावल अलीगढ़ जा रहा था। हामिदपुर निवासी पवन कुमार को 12 हजार रुपये के भाड़े पर चावल पहुंचाने थे। दूसरे ट्रक के चालक कानीगढ़ी निवासी नवीन कुमार ने पवन कुमार के चावल 13500 के भाड़े में दिल्ली से लाने का दावा किया। विभाग की टीम ने दिल्ली जाकर जांच की तो व्यापारी से चावल देने की बात से इन्कार कर दिया। सभी जांच के बाद गुरुवार की रात पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी की शिकायत पर जेवर के मौहल्ला कानूनगोयान निवासी राहुल कुमार, टप्पल जिला अलीगढ निवासी रामगोपाल व तरुण, ट्रक ड्राइवर गांव कानीगढ़ी निवासी नवीन कुमार और जेवर निवासी प्रमोद के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया हैं।
पहले भी पकड़ी जा चुकी है राशन की कालाबाजारी
जेवर में पहले भी कई बार राशन की कालाबाजारी पकड़ी जा चुकी हैं। 19 मई 2020 को साबौता से 270 बोरे गेंहू और चावल, 24 दिसंबर 2018 में 8542 कट्टे सरकारी गोदाम से, 1 जनवरी 2018 को एक बंद राइस मिल से 1230 बोरी गेहूं चावल बरामद हो चुके हैं।