नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस में एनजेपी के निकट गोली मारकर युवक ने दे दी जान
नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस में एनजेपी के निकट गोली मारकर युवक ने दे दी जान
सिलीगुड़ी : गुवाहाटी से आनंद विहार जाने वाली 12505 नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस में एनजेपी के निकट एक बड़ा हादसा हो गया। ट्रेन के जनरल बोगी में गोली चलने की घटना हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि गोली चली या युवक ने खुद गोली चलाकर आत्म हत्या कर ली, इसका खुलासा खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाया है। घटना के बाद ट्रेन में काफी अफरा-तफरी मच गई, तो यात्री एक बोगी से दूसरे बोगी में भगने लगे। हालांकि रेलवे के अधिकारियों ने इसे आत्म हत्या करार दिया है। उनका कहना है कि उक्त व्यक्ति ने खुद से गोली मार ली। ट्रेन में सवार प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नार्थ-ईस्ट गुवाहाटी से आनंद विहार जाने वाली 12505 नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस एनजेपी स्टेशन से पहले आउटर पर ही थी, तभी ट्रेन की जनरल बोगी में गोली चलने की आवाज सूनी गई। बताया गया तीन गोली चलने की आवाज सूनी गई। इस दौरान लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति का खुन से लथपथ शव पड़ा हुआ है। वहीं उसे के पास एक देशी तमचा यानी कट्टा पड़ा हुआ है। एनजेपी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर ट्रेन पर पहुंचने पर आरपीएफ व जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच कर बोगी में सवार अन्य यात्रियों से पूछताछ शुरू की। ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों से पूछताछ के आधार पर रेलवे व जीआरपी के अधिकारियों ने इस आत्म हत्या का मामला होने की संभावना व्यक्त की है।