बांदा की बेटी अनुराधा यूपी बोर्ड के इंटर में प्रदेश में छठवें स्थान पर आयी

बांदा की बेटी अनुराधा यूपी बोर्ड के इंटर में प्रदेश में छठवें स्थान पर आयी

बांदा। यूपी बोर्ड इंटर में बांदा की एक बेटी ने अपनी मेहनत और गरीबी में तमाम संघर्षों से लड़ते हुये प्रदेश में 6वां स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। इंटरमीडिएट में बांदा के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्रा अनुराधा गुप्ता ने 96.4 फीसदी अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है.। अनुराधा ने 500 में से 482 नंबर हासिल किए हैं. अनुराधा गुप्ता भविष्य में आईएएस बनना चाहती है।
अनुराधा के पिता रामचंद्र कपड़े की फेरी लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनके एक बेटी और दो बेटे हैं। रामचंद्र का कहना है कि हमारी बेटी रोजाना स्कूल जाकर पढ़ाई करती थी।आज उसने परिवार का मान बढ़ाया है.
अनुराधा गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता और शिक्षकों को दिया है। अनुराधा ने कहा, “मैं स्टूडेंट्स को यही बताना चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा कंटेंट पढ़े, जिससे आगे परीक्षा में कठिनाई नहीं होगी.”। उन्होंने कहा, “मैंने बगैर कोचिंग के ज्यादा से ज्यादा कंटेंट पढ़कर परीक्षा पास की हूं.। मैं टारगेट को देखकर 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी.”
अनुराधा गुप्ता का कहना है, “मैं अपने देश के लिए कुछ करना चाहती हूं। भ्रष्टाचार को दूर करना चाहती हूं.। अनुराधा के पिता ने कहा कि वह अपनी बेटी के सपनों को साकार करने के लिए आगे की पढ़ाई कराएंगे।

 

Back to top button