छात्र ने हमला कर फोड़ा शिक्षक का सिर मुकदमा दर्ज
छात्र ने हमला कर फोड़ा शिक्षक का सिर मुकदमा दर्ज
बस्ती जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मां गायत्री इंटर कॉलेज के एक शिक्षक की किसी बात से खार खाए छात्र ने हमला कर दिया। जिससे शिक्षक का सिर फट गया। सूचना पर पहुंचे विद्यालय के अन्य शिक्षक ने खून से लथपथ शिक्षक अखिलेश दूबे को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी दसवीं के छात्र के विरुद्ध थाने में तहरीर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल शिक्षक का मेडिको लीगल कराने के साथ-साथ आरोपी छात्र की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद गेट के पास खड़ा छात्र शिक्षक अखिलेश दूबे पर टूट पड़ा। स्कूल प्रबंधक डा. अरविंद मिश्र की माने तो कक्षा 10 में प्रवेश लेने आए अवनीश कुमार मिश्र निवासी मुडियारी थाना कप्तानगंज को विद्यालय से निकाल दिया गया था। जिससे वह दो दिनों से विद्यालय नहीं आ रहा था। मंगलवार को छुट्टी होने के बाद शिक्षक अखिलेश दूबे विद्यालय से घर के लिए जैसे ही निकले तो पहले से घात लगाए आरोपी छात्र ने शिक्षक अखिलेश दूबे पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि कुछ महीने पूर्व कप्तानगंज के एक अन्य विद्यालय से भी अनुशासनहीनता और अपराधिक प्रवृत्ति के चलते आरोपी छात्र को निकाला गया था। जिसके बाद आरोपी छात्र अवनीश मिश्र चार दिन पूर्व बिना एडमिशन के ही पढ़ने आ गया था। लेकिन हकीकत जानने के बाद विद्यालय प्रबंधन ने छात्र को विद्यालय आने से मना कर दिया था। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज सत्येंद्र कुंअर ने बताया कि आरोपी छात्र की तलाश चल रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।