पबजी से प्यार का पेंग बढ़ाकर पाकिस्तान से चार बच्चों संग नोएडा आयी सीमा हैदर व प्रेमी सचिन को एटीएस ने हिरासत में लिया

पबजी से प्यार का पेंग बढ़ाकर पाकिस्तान से चार बच्चों संग नोएडा आयी सीमा हैदर व प्रेमी सचिन एटीएस ने हिरासत में लिया

नोएडा। सोमवार को यूपी एटीएस की टीम ने रबूपुरा कस्बा से पाक महिला सीमा हैदर को हिरासत मे लिया है। सीमा के साथ उसके प्रेमी सचिन मीणा को भी हिरासत में लिया गया है। नोएड़ा में किसी अनजान ठिकाने पर इन सभी से एटीएस ने पूछताछ शुरू की है। सूत्रों का दावा है कि, आईबी से इनपुट मिलने पर यूपी एटीएस ने यह पूछताछ शुरू की है। संभावना है कि, पूछताछ के बाद सीमा हैदर के भारत आने के पीछे क्या मकसद है, इससे पर्दा उठ सकता हैै? हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे यूपी एटीएस की एक टीम कस्बा रबूपुरा के मुहल्ला मीणा ठाकुरान में सचिन मीणा के घर के पिछे एक गली में पहुंची। वहां मीड़िया व ग्रामीणों की बहुत भीड-भाड़़ थी। जिसके चलते सीमा की निगरानी में लगे सादा वर्दी में दो पुलिसकर्मी सीमा और सचिन को मीडिया और लोगों से बचाते हुए छत के रास्ते पड़ोसी की सीढ़ियों से होते हुए पीछे गली में खड़ी एटीएस की गाड़ी तक लेकर पहुंचे। वहां टीम उन्हें गाड़ी में बिठाकर रवाना हो गई। इस दौरान सचिन का पिता नेत्रपाल घर पर नहीं थे। बाद में पुलिस ने नेत्रपाल को कोतवाली बुलाया। यहीं नेत्रपाल से पुलिस अपने स्तर से पूछताछ कर रही है। उधर इस पूरे प्रकरण को लेकर सचिन के पड़ोसी और मुहल्ला के लोग कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, आईबी से इनपुट मिलने के बाद यूपी एटीएस को पता चला है कि, सीमा हैदर का चाचा पाकिस्तान आर्मी में सुबेदार है और उसका सीमा का भाई भी पाकिस्तान आर्मी में है। उधर सीमा हैदर से बरामद 6 पासपोर्ट, मोबाईल फोन का सच क्या है। पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों पर लॉन्चर से अटैक क्यों किया गया? इसके अलावा भी कई ऐसे सवाल है, जिनके जवाब सीमा हैदर से पूछे जा सकते है।

Back to top button