दो दिनी काशी प्रवास पर 17 को आ रहे पीएम मोदी

दो दिनी काशी प्रवास पर 17 को आ रहे पीएम मोदी

*पहले दिन विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का करेंगे अवलोकन एवं तमिल संगमम के कार्यक्रम में शामिल होंगे*
****************************
*दूसरे दिन जाएंगे उमरहां के स्वर्वेद मंदिर, फिर करेंगे जनसभा व विकास योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण*
****************************
वाराणसी 07 दिसंबर:- दो दिनी काशी प्रवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 दिसंबर को आ रहे है। इस दौरान पीएम विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि पार्टी की तीन राज्यो राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं छतीसगढ़ में ऐतिहासिक विजय के पश्चात पीएम मोदी जी का काशी आगमन संभावित हुआ है। इसको लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। और उनका जोरदार स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि काशीवासी एवं कार्यकर्ता विजय के उपहार स्वरूप जनसभा को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान कर पीएम का जोरदार स्वागत करेंगे। पहले दिन कैंटोमेंट स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल स्कूल मैदान में लगी विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। फिर नमो घाट पर मां गंगा को नमन करने पहुचेंगे। वहीं, तमिल संगमम कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात विश्राम के बाद दूसरे दिन सुबह उमरहां में स्वर्वेद मंदिर जाएंगे। जहां से सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण भी पीएम के द्वारा किया जाएगा इसके पूर्व पीएम मोदी वहीं पर ग्रामीण क्षेत्र की विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे एवं कुछ प्रमुख लोगो से संवाद करेंगे।

Back to top button