बस्ती जिले में जंगली जानवर के हमले में बृद्ध की मौत जानवर के मिले पैरों के निशान पकड़ने में जुटा वन विभाग

बस्ती जिले में जंगली जानवर के हमले में बृद्ध की मौत जानवर के मिले पैरों के निशान पकड़ने में जुटा वन विभाग

उप्र बस्ती जिले गौर ​थाना क्षेत्र के मेहदिया रामदत्त गांव में शुकवार को जंगली जानवर के हमले से 60 वर्षीय मनव्वर हुसेन की मौत हो गयी थी। जो दोपहर 12 बजे मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए जा रहे थे। उनका शव सड़क के किनारे खून से लथपथ मिला था और चेहरे व गर्दन पर गंभीर चोट के निशान पाए गए थे। उसके बाद जंगली जानवर की खोज में वन विभाग की टीम जुट गयी है। चार टीम बनाकर घटना स्थल के चारों दिशाओं में दो-दो किलोमीटर तक कमिंग शुरू कर दिया गया है। टीम को कुछ स्थानों से जो पद चिन्ह मिले हैं । जिसे विशेषज्ञ के पास भेजा गया है। वही ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है। ग्रामीणों ने ड्रोन कैमरा लगाने और पिंजरा लगाकर इसको पकड़ने की मांग कर रहे है।

रामनगर की रेंजर सोनल वर्मा ने बताया कि जंगली जानवर के पकड़ने के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। जो मेहंदियाराम दत्त गांव सहित आसपास के गांव में कांविग कर रही है। कांबिग के दौरान कई जगह जंगली जानवर के पद चिन्ह के निशान पाए गए हैं । जिसे विशेषज्ञ के पास भेजा गया है।अभी तक कोई ग्रामीणों उसे देखा नही है। वन विभाग की टीम उसे पकड़ने के लिए सतर्क है ।

मनव्वर हुसेन

 

Back to top button