वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक प्रतियोगी परीक्षा में 8252 हुए शामिल 10756 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक प्रतियोगी परीक्षा में 8252 हुए शामिल 10756 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

उप्र बस्ती जिले में वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक प्रतियोगी परीक्षा जिले के 50 केंद्रो पर रविवार को हुई। परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे तक हुई। इन केंद्रों पर 19008 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 8252 परीक्षार्थियो ने परीक्षा दिया और 10756 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। वहां पर सुरक्षा की दृष्टि से सभी कक्षों मे सीसीटीवी कैमरे तथा वॉइस रिकॉर्डर लगे हुए थे। कमरों के कंट्रोल रूम से जोड़ा गया था। इसकी निगरानी के लिए अधिकारियो और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।एडीएम अभय कुमार मिश्र ने बताया कि वन्य जीव रक्षक तथा वनरक्षक परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले में 50 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे वॉइस रिकॉर्ड के अतिरिक्त प्रत्येक केंद्र पर एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि 19008 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 10756 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर 12:30 बजे तक हुई। एडीएम जिलेेेे के एक दर्जन परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण किया। हर जगह परीक्षा सुचारू रूप से चल रही थी। किसी भी केंद्र से किसी भी प्रकार की दिक्कत होने की सूचना नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button