चौरी बाजार प्रकरण में दो सिपाही लाइन हाजिर

चौरी बाजार प्रकरण में दो सिपाही लाइन हाजिर

उप्र बस्ती जिले के परशुरामपुर थानाक्षेत्र के चौरी बाजार में भगवती जागरण के दौरान राष्ट्र विरोधी नारा लगाने के मामले में दो आरक्षियों को बृहस्पतिवार को लाइन हाजिर कर दिया गया। थाने के आरक्षी पिंटू यादव और अर्जुन की कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी लगी थी। दोनों को कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने लाइन हाजिर कर दिया।
सोमवार रात चौरी बाजार में चल रहे भगवती जागरण के दौरान एक किशोरी के अचानक स्टेज पर चढ़कर देवी प्रतिमा पर काला कपड़ा फेंकने और राष्ट्रविरोधी नारे लगाने का मामला सामने आया था। घटना के विरोध में मंगलवार को हिंदू संगठनों ने मार्ग जाम लगा दिया था। जिसके बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान आशीष गुप्ता की तहरीर पर किशोरी समेत नौ लोगों पर राष्ट्रीय एकता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के प्रयास के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। पांच आरोपियों साहिबा, सहाबुद्दीन निशा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद जाकिर अली उर्फ ईदू और सुग्गन अली निवासी नंदनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया था।

Back to top button