Shantkabirnagar News:जांच टीम को नहीं मिले रेडियोलॉजिस्ट जारी किया नोटिस
Shantkabirnagar News:जांच टीम को नहीं मिले रेडियोलॉजिस्ट जारी किया नोटिस
उप्र संतकबीरनगर जिले में अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर प्रशासन की नजरें तिरछी हो गई हैं। स्वास्थ्य व पुलिस विभाग ने बुधवार को संयुक्त रूप से इन केंद्रों की जांच की। इस दौरान इन जांच केंद्रों पर न तो रेडियोलाजिस्ट मिले न ही विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया गया था। इस पर टीम ने सभी केंद्रों के संचालकों के खिलाफ अंतिम नोटिस देकर कारवाई करने के लिए उच्चाधिारियों को पत्र भेजा है। विभाग के इस कार्रवाई से इन करोबारियों में हड़कंप मच गया है।
डॉ़ आरपी मौर्या डिप्टी सीएमओ, एपीडमोलॉजिस्ट डॉ. मुबारक अली ने धनघटा तहसील क्षेत्र के सूर्या डायग्नोस्टिक सेन्टर का निरीक्षण किए। यहां पर मरीजों की भीड़ रही किन्तु रेडियोलाजिस्ट उपस्थित नहीं थे। इस पर उन्हें अंतिम नोटिस प्राप्त कराया गया। इसके बाद राधे गोविन्द डायग्नोस्टिक सेन्टर, त्रिमूर्ति डायग्नोस्टिक सेन्टर व महुली कस्बा में कृष्णा डायग्नोस्टिक सेन्टर पर भी यही हाल रहा। इतना ही नहीं बिना रेडियोलॉजिस्ट के एक व्यक्ति के द्वारा एक महिला का अल्ट्रासाउण्ड किया जाता मिला। सागर डायग्नोस्टिक सेन्टर महुली के निरीक्षण में भी यही हाल रहा। यहां पर पांच मरीजों का अल्ट्रासाउण्ड होना पाया गया। न्यू पूजा डायग्नोस्टिक सेन्टर के निरीक्षण में भी यही हाल रहा। इस पर टीम ने सभी को कार्रवई के लिए अंतिम नोटिस भेजा है।