अयोध्या में 100 ई-बसों का संचालन 14 जनवरी से
ई-रिक्शा का रूट निर्धारण
उप्र अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व 14 जनवरी से अयोध्या में 100 ई-बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इसकी जिम्मेदारी परिवहन निगम को दी गयी है। इसके लिए लखनऊ से 50, कानपुर से 40 व गोरखपुर से 10 बसों को मंगाया गया है। यहां से चालक-परिचालक, सुपरवाइजर व तकनीकी स्टाफ समेत 400 कर्मी अयोध्या आएंगे। इनके ठहरने व भोजन आदि की व्यवस्था अयोध्या धाम बस स्टेशन में की जा रही है। यहीं पर चार्जिंग प्वाइंट भी बनाया जाएगा। ये बसें रामपथ, धर्मपथ के अलावा कटरा, दर्शननगर व अयोध्या कैंट स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए चलेंगी। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने बताया कि नगरीय परिवहन निदेशालय ने सभी बसों को 13 जनवरी तक अयोध्या धाम बस स्टेशन पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। पॉवर कारपोरेशन को पत्र लिखकर आठ जनवरी तक बिजली व्यवस्था कराने के लिए कहा गया है। इसके लिए दो हजार केवीए का ट्रांसफार्मर लगना है। बाहर से आने वाले कर्मियों के भोजन की व्यवस्था नगर निगम कम्युनिटी किचन के माध्यम से करेगा।
यातायात निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ल ने बताया कि 14 जनवरी से पहले ई-रिक्शा का रूट निर्धारण कर दिया जायेगा।