Basti News:जगदंबिका देवी एवं हनुमंत प्रसाद मिश्र मेमोरियल राज्य स्तरीय डे नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू
Basti News:जगदंबिका देवी एवं हनुमंत प्रसाद मिश्र मेमोरियल राज्य स्तरीय डे नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू
उप्र बस्ती जिले में बजरंगबली सरस्वती व्यामशाला मंगल बाजार बस्ती के प्रांगण में जगदंबिका देवी एवं हनुमंत प्रसाद मिश्र मेमोरियल तीन दिवसीय राज्य स्तरीय डे नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को हुआ।
मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष संजय चौधरी ने खेल का शुभारंभ किए। उन्होने कहा कि डे नाइट प्रतियोगिता के लिए व्यामशाला की चर्चा होती है। ऐसे आयोजन से प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। उद्घाटन मैच में आईपीपी देवरिया ने राना स्पोर्ट्स क्लब भैरोपुर को कांटे के मुकाबले में हराया।
आयोजक सचिव वंशगोपाल मिश्र ने बताया कि पहले मैच में आईपीपी देवरिया ने राना स्पोर्ट्स क्लब भैरोपुर को कांटे के संघर्ष में 25-15, 26-28 और 25-16 के अंतर से हराया। दूसरे मैच में सिबली कॉलेज आजमगढ़ ने व्यायामशाला बस्ती को 25-23, 25-21 और तीसरे मुकाबले में कटौली आजमगढ़ ने कैम्पियरगंज को 21-25, 25-20, 25-20 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता में प्रदेश के कई जिलों की टीमें प्रतिभाग की हैं। तीन दिन तक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। आयोजक मंडल के लोग खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते रहे। इस मौके पर प्रतियोगिता संयोजक राघवेंद्र मिश्र, डॉ. अरशद, राष्ट्रीय निर्णायक संकटा सिंह, राजेश्वर वर्मा, कमरूल हुदा, शहजादा परवेज, राजेश सोनी, प्रशांत, महेंद्र सोनी, मुजस्सम परवेज आदि लोग मौजूद रहेंगे।
मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष संजय चौधरी ने खेल का शुभारंभ किए। उन्होने कहा कि डे नाइट प्रतियोगिता के लिए व्यामशाला की चर्चा होती है। ऐसे आयोजन से प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। उद्घाटन मैच में आईपीपी देवरिया ने राना स्पोर्ट्स क्लब भैरोपुर को कांटे के मुकाबले में हराया।
आयोजक सचिव वंशगोपाल मिश्र ने बताया कि पहले मैच में आईपीपी देवरिया ने राना स्पोर्ट्स क्लब भैरोपुर को कांटे के संघर्ष में 25-15, 26-28 और 25-16 के अंतर से हराया। दूसरे मैच में सिबली कॉलेज आजमगढ़ ने व्यायामशाला बस्ती को 25-23, 25-21 और तीसरे मुकाबले में कटौली आजमगढ़ ने कैम्पियरगंज को 21-25, 25-20, 25-20 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता में प्रदेश के कई जिलों की टीमें प्रतिभाग की हैं। तीन दिन तक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। आयोजक मंडल के लोग खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते रहे। इस मौके पर प्रतियोगिता संयोजक राघवेंद्र मिश्र, डॉ. अरशद, राष्ट्रीय निर्णायक संकटा सिंह, राजेश्वर वर्मा, कमरूल हुदा, शहजादा परवेज, राजेश सोनी, प्रशांत, महेंद्र सोनी, मुजस्सम परवेज आदि लोग मौजूद रहेंगे।