Basti News:डीएम ने डीपीआरओ, मंडी सचिव समेत तीन का रोका वेतन
Basti News:डीएम ने डीपीआरओ, मंडी सचिव समेत तीन का रोका वेतन
उप्र बस्ती जिले में डीएम अंद्रा वामसी ने सीएम-डैशबोर्ड की योजनाओं और राजस्व विभाग के प्रगति की समीक्षा किया। डीएम की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में निर्देश दिया कि अधिकारी अपने-अपने विभागों के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही माफ नहीं होगी। विभागीय कार्यों में शिथिलता पाये जाने पर डीएम ने डीपीआरओ, प्रधानाचार्य आईटीआई, मण्डी सचिव का वेतन बाधित कर दिया। पशु चिकित्साधिकारी को छुट्टा पशुओं को पकड़ने में शिथिलता बरतने पर नाराजगी जताया।
डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, मुख्यमंत्री विवाह योजना, दैनिक विद्युत आपूर्ति, क्रेडिट लिकेज, स्वच्छ भारत मिशन, सेतु निर्माण, पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान, सहकारिता विभाग, स्टेट स्किल डेवलेपमेन्ट शिक्षा, गन्ना मूल्य भुगतान, धारा 34, अवस्थापना औद्योगिक विकास की समीक्षा की। पीओ डूडा को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में किश्त प्राप्त करने के बाद लाभार्थी कार्य आरंभ नहीं करते हैं तो उन्हें नोटिस जारी कर किस्त वसूली जाए