बीमारी से मरे बालक की आंखें कुतर दी चूहों ने
बीमारी से मरे बालक की आंखें कुतर दी चूहों ने
उप्र बस्ती जिले के पुरानी बस्ती तिवारी टोला मोहल्ले में बीमारी से मरे 10 वर्षीय बालक की आंखें मंगलवार की रात चूहों ने कुतर दी। बच्चे की मौत की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो वे मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि मोहल्ले के लोगों ने चंदा लगाकर बालक के शव का अंतिम संस्कार कराया। पुलिस के मुताबिक बालक का परिवार तिवारी टोला मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था। बालक की मां की मौत हो जाने के बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली। दूसरी पत्नी से उसे चार साल की एक बेटी है। बालक लम्बे समय से बीमार था। मोहल्ले वालों ने बताया कि उसका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसी कारण परिवार को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल से मिल पा रही थी। पैसे के अभाव में ही बालक का इलाज भी नहीं हो पा रहा था। बीमारी और कमजोरी के कारण वह कई दिनों से घर से बाहर नहीं निकला था। उसके पिता एक शादी समारोह में चले गए थे। रात में ही बालक की मौत हो गई। सुबह आसपास के लोगों को उसकी मौत की जानकारी हुई। बड़ी संख्या में लोग उसके घर पहुंच गए। सूचना पाकर उसके पिता के साथ ही पुलिस भी पहुंच गई। चौकी इंचार्ज दक्षिण दरवाजा राहुल गुप्ता ने कमरे के अंदर जाकर बालक के शव को देखा। उन्होंने कहा कि उसकी आंखें चूहों ने कुतर दी थी। पुलिस ने पहल की और लोग आगे आए। लोगों ने चंदा लगाया और बालक का अंतिम संस्कार कराया।