हरैया में अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग से लाखो का सामान जलकर राख
हरैया में अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग से लाखो का सामान जलकर राख
उप्र बस्ती जिले के हरैया कस्बे के रामलीला मैदान के पास मंगलवार देर सायं अज्ञात कारणों से एक मकान में आग लग गई।कमरे के अंदर से धुंआ उठते देख आसपास के लोग मौके पर जुट गए।कमरे का दरवाजा खोल अंदर पहुंचे तो आग फैल चुकी थी।लोगो ने पहले तो आग पर काबू पाने का प्रयास किया मगर कामयाबी नहीं मिली।सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम काफी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया। कसबा निवासी बाबूलाल उर्फ चकौड़ी जायसवाल परिवार के सभी सदस्यों के साथ राम लीला मैदान के पास बने पक्के मकान में रहते है।मकान के पिछले हिस्से में वह और उनके एक पुत्र गोविंद का परिवार रहता है। मंगलवार सायं करीब सात बजे पिछले हिस्से के एक कमरे से अचानक धुंआ निकलता देख गोविंद की पत्नी अनहोनी की आशंका में अंदर पहुंची। तब तक आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए।कमरे का दरवाजा खोला तो आग भड़क गई और पूरा घर धुएं से भर गया।लोगो ने आग पर काबू करने प्रयास किया मगर वह फैलती चली गई।सूचना के करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल के कर्मी आग पर काबू करने में जुट गए। मौके तहसीलदार अनुराग सिंह राजस्व टीम के साथ मौजूद है।आग से लाखो रुपए के गृहस्थी का सामान जलकर राख होने का अनुमान है।