बुंदेलखंड में लू लगने से 18 लोगो ने दम तोड़ा

 

बांदा। प्रचंड गर्मी और लू से बांदा और हमीरपुर मे 18 लोगों की मौत हो गयी। कोई खेत मे लुढक गया,कोई ट्रक में ही सो गया,तो कोई चलते-चलते लुढक गया। कई लोग खेत आने-जाने मे लू लगने से दम तोड गये।
बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पतवन गांव निवासी चद्रभान (50) प्राइवेट बस में परिचालक था। वह सोमवार को बबेरू आया था। चालक के न होने से वह वापस गांव जा रहा था। तभी बरौली गांव के पास वह रास्ते में लू लग जाने से गिर पड़ा उसकी मौके पर मौत हो गई।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र के ही बंशीपुरवा हरदौली गांव निवासी टहलू (73) सोमवार को बस से अपनी बेटी चंदा की ससुराल फुफुदी गांव जा रहा था। रास्ते में लू ने अपनी चपेट में ले लिया। किसी तरह वह बेटी की ससुराल पहुंच गया। परिजन उसे लेकर सीएचसी आए जहां डॉक्टरो ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। चिल्ला थाना क्षेत्र के चकला गांव निवासी शिवपूजन (48) सोमवार की दोपहर खेतो की तरफ गया था। रास्ते मे उसे लू लग गयी। उसकी मौत हो गई। मटौध थाना क्षेत्र के भूरागढ के मजरा पहड़िया गांव निवासी राममनोहर (65) सेामवार की शाम खेतो से घर आ रहा था। रास्ते में लू लगने से मौत हो गई। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सिमौनी गांव निवासी रामदीन(65) सोमवार की शाम बकरी चराने खेत गया था। तभी लू लग जाने से वह खेत पर ही लुढक गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। पैलानी थाना क्षेत्र के बगइचा डेरा सांड़ी गांव निवासी सहादेव (54) सोमवार को मवेशी चराने खेत गया था। तभी खेत में ही लू ने अपनी चपेट में ले लिया। वह खेत में ही बेहोस हो गया। परिजन उसे उठाकर जिला अस्पताल ला रहे थे। रास्ते मे उसने दम तोड़ दिया। बांदा शहर के कटरा निवासी सोहन लाल(42) सोमवार की शाम घर जा रहा था। अर्दली बाजार के पास एक मैरिज हाल के सामने लू की चपेट में आकर गिर पड़ा। उसकी मौके पर मौत हो गई।
महोबा जिला के कुलपहाड़ निवासी चुन्ना लाल (34) ट्रक चालक था। सोमवार की दोपहर भरतकूप से खाली ट्रक लेकर कबरई जा रहा था। रास्ते में लू लग गई। उसने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। ट्रक में ही लुढक गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पीएचसी बिसंडा में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरो ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। इसी तरह पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधन कला गांव निवासी 55 वर्षीय मुनुवा सोमवार की दोपहर बकरी चराने खेत गया था। लू लगने से खेत में ही गिर पड़ा जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक किसानी करता था। मटौध थाना क्षेत्र के त्रिवेणी गांव निवासी सुरेश तिवारी (32) किसी काम से बांदा आया था। रास्ते में लू लगने से गिर पड़ा। उसकी मौत हो गई। गिरवां थाना क्षेत्र के फदालीपुरवा निवासी 22 वर्षीय राधेश्याम रविवार को बिटरिया ताला भंडारा में शामिल होने गया था। लू लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक दिव्यांग था किसानी करता था। जसपुरा थाना क्षेत्र के बरेहटा गांव के मजरा बल्कूडेरा गांव निवासी रामकरन (40)रविवार की दोपहर बकरी चराने खेत गया था। खेत में ही उसे लू लग गई। वह खेत मे गिर कर अचेत हो गया। मौके पर पहुंचे परिजन उसे उठा कर घर ले आए जहंा उसकी मौत हो गई। मृतक किसानी करता था। उसके एक बेटा एक बेटी है।
हमीरपुर जिले में लू और तेज बुखार के चलते मुस्करा कस्बा सहित क्षेत्र में छह लोगों की जान चली गई। मुस्करा सीएचसी मे ड्यूटी में तैनात डॉक्टर हेमंत दसारिया ने बताया कि उनकी ड्यूटी के दौरान सीएचसी में तेज बुखार और लू के लक्षणों वाले एक दर्जन से अधिक मरीज भर्ती हुए। जिनमें से मनोज अहिरवार (35) निवासी बिहुंनी खुर्द को सीएचसी लाया गया। उन्होंने बताया कि सीएचसी लाने से पहले ही मरीज ने दम तोड़ दिया था। दूसरा मरीज कल्लू प्रसाद (70) को उसका पुत्र पुष्पेंद्र मृत अवस्था में सीएचसी लाया जिसे डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुष्पेंद्र ने बताया कि पिता को लू लगने से तेज बुखार आ रहा था। उधर कंधौली गांव से मोहनलाल (72) को उसका पुत्र घनश्याम शाम को सीएचसी में भर्ती कराने लाया जिसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई। डॉक्टर ने तेज बुखार होने और लू लगने की बात बताई है। कस्बा के चार थोक निवासी दिनेश सोनी ने बताया कि मंगलवार को उसके चाचा मुकुंदी सोनी (68) की गर्मी के चलते हालत बिगड़ गई थी। जिनकी अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई।
कस्बे के डाकखाना तिराहा निवासी प्रदीप सिंह ने बताया कि उनकी मां को रात में अचानक तेज बुखार हो गया। घर पर ही उनकी मौत हो गई। वह 78 वर्ष की थी। परिजनों ने बताया कि लू लगने से उनको बुखार हुआ था। पहाड़ी भिटारी निवासी आसाराम खेत में बकरियां चराने गया था। खेत की तारबाड़ी में गिरकर हीट स्ट्रोक से उसकी मौत हो गई। क्षेत्र और कस्बे में हो रही गर्मी और लू से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। डॉक्टरों ने लोगों से जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी और लू से बचाव के उपाय बताएं हैं।

Back to top button