वाराणसी के कारोबारी दीनानाथ झुनझुनवाला के आवास और फैक्ट्री पर ईडी की छापेमारी
वाराणसी के कारोबारी दीनानाथ झुनझुनवाला पर कसा ED का शिकंजा
– कारोबारी के आवास और फैक्ट्री पर ईडी की छापेमारी
– 2000 करोड़ के बैंक लोन घोटाला के मामले में कार्रवाई
– JVL एग्रो कंपनी से जुड़े निदेशकों सहित अन्य आरोपियों की लोकेशन पर छापेमारी
– नाटी इमली समेत वाराणसी के छह लोकेशन पार छापेमारी
– सुबह सवेरे छह बजे पहुंची ईडी की टीम