सदर ब्लाक पर क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक में विकास के लिए 22 करोड़ का बजट पास

सदर ब्लाक पर क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक में विकास के लिए 22 करोड़ का बजट पास

उप्र बस्ती जिले के सदर ब्लाक पर शुकवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यो की बैठक हुई। बैठक में राज्य वित्त में तीन करोड़ 25 लाख तथा मनरेगा योजना के तहत 19 करोड़ रुपए का बजट का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में सदर विकासखंड के विकास की रूपरेखा भी तैयार किया गया। ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव की मौजूदगी में वित्तीय वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा पर चर्चा हुआ। चालू वित्तीय वर्ष के लिए 22 करोड़ की कार्य योजना का प्रस्ताव अनुमोदन के लिए जिला पंचायत को भेजने की सहमति बनी। ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ने कहा की गांव के विकास में पंचायतें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। सरकार की ओर से विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पंचायत प्रतिनिधियों की बड़ी भूमिका होती है। आजीविका मिशन व अमृत सरोवर पर चर्चा करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह बनाने में सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है। जल संचयन सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। खंड विकास अधिकारी योगेंद्र राम त्रिपाठी ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। राघवेंद्र सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कृष्ण चंद्र सिंह, दिलीप वर्मा, नागेंद्र त्रिपाठी, आदित्य सिंह, सचिव जितेंद्र अरोरा, दिनेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Back to top button