न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्टेडियम में मैच के लिए दिया अप्रूवल, चीजें मिली व्यवस्थित
अंतरराष्ट्रीय मैच के प्रोटोकॉल के तहत पूरा सहयोग मिलेगा, सीईओ से आज बैठक
नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स में मंगलवार को न्यूजीलैंड व अफगानिस्तान के बीच होने वाले टेस्ट मैच की तैयारियों को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड की टीम ने क्रिकेट ग्राउंड का निरीक्षण किया। पिच के साथ दर्शक दीर्घा आदि व्यवस्था को बारीकियों से परखा। बोर्ड के सदस्यों ने स्टेडियम को पास कर दिया है। इसके साथ ही बोर्ड के सदस्यों ने सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़े मुद्दे को लेकर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के साथ बैठक की।
बता दे कि शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में 9 से 13 सितंबर तक न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाना है। इसके लिए तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए अफगानिस्तान व न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों ने मैच के आयोजन को लेकर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मुलाक़ात की, साथ ही आयोजन से जुड़े मुद्दे को लेकर चर्चा की। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों अंतरराष्ट्रीय मैच के प्रोटोकॉल के तहत पूरा सहयोग करने के लिए आश्वासन दिया। वही पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने भी सुरक्षा दुरुस्त रखने के लिए बोला है। खिलाड़ियों व टीम के साथ आने वाले अन्य मेहमानों को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। जानकारी के अनुसार दोनों वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक करने के बाद दोनों क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों ने क्रिकेट ग्राउंड पर जाकर सारी व्यवस्थाओं को देखा। सदस्यों ने मैदान, पिच की स्थिति, खिलाड़ियों की सुरक्षा, रहने की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों ने जायजा लिया है। दोनों टीम ने पूरे गहनता से चीजों को देखने के बाद मैच के आयोजन के लिए पूरी सहमति दे दी है। साथ ही स्टेडियम प्रबंधन को सारी चीजों मैच तक व्यवस्थित रखने के लिए हिदायत भी दी है।
– ये बोर्ड सदस्य भारत आए
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इंटरनेशनल क्रिकेट मैनेजर,न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन के सीईओ हीथ मिल्स, न्यूजीलैंड सिक्योरिटी कंसलटेंट और नोएडा पुलिस एसीपी व अन्य लोग बैठक में शामिल हुए थे।
– क्रिकेट प्रेमियों के लिए रहेगी निशुल्क एंट्री
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाले एक टेस्ट मैच को देखने के लिए खेल प्रेमियों को स्टेडियम में कोई भी टिकट नहीं लेना होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों बोर्ड के सदस्यों की बुधवार को ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ से मुलाकात होगी, जिसके बाद अन्य व्यवस्था को लेकर चर्चा की जाएगी।
———-
सिद्धार्थ