काशी में जुटेंगे देश भर से सैकड़ों महामंडलेश्वर, नवम्बर 2023 में आयोजित होगी संस्कृति संसद

काशी में जुटेंगे देश भर से सैकड़ों महामंडलेश्वर, नवम्बर 2023 में आयोजित होगी संस्कृति संसद

वाराणसी। रविवार को ब्रह्मनिवास, छोटी गैबी, सिगरा में गंगा महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई। बैठक का प्रारंभ मां गंगा, महामना मालवीय जी एवं स्वामी सानंद जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ। बैठक की अध्यक्षता गंगा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो० ओम प्रकाश सिंह जी ने की। गंगा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती जी ने कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुआ कहा कि गंगा तटीय नगरों की सभ्यता और संस्कृति के संरक्षण की जिम्मेदारी गंगा महासभा की है। गंगा जी में 100 से अधिक छोटी नदियां आकर मिलती हैं। देश की 60 करोड़ आबादी गंगा के किनारे पलती है।

गंगा महासभा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री गोविंद शर्मा जी ने कहा कि गंगा महासभा की कार्ययोजना बैठक प्रयागराज माघ मेले में 17 जनवरी को होगी। 25-26 फरवरी 2023 को गंगा महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन काशी में होगा।जिसमें देशभर के प्रमुख दायित्वधारी कार्यकर्ता भाग लेंगे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए गंगा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. ओमप्रकाश सिंह जी ने कहा कि गंगा महासभा अविरल गंगा, निर्मल गंगा और गहरी गंगा के लक्ष्य को केंद्रित कर कार्य कर रही है। संस्कृति संसद हमारा भौतिक पक्ष है।

बैठक में संस्कृति संसद के आयोजन को लेकर हुई चर्चा के दौरान यह तय हुआ कि इस बार संस्कृति संसद 3,4, 5 नवम्बर 2023 को काशी में आयोजित होगी। इसमें देश भर से सैकड़ों महामंडलेश्वर समेत हजारो संत भाग लेंगे।

बैठक में गंगा महासभा के सांगठनिक दायित्व की कुछ प्रमुख घोषणाएं हुई। इनमें श्री जय प्रकाश मिश्र जी को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष, धर्मचंद पौद्दार जी को बिहार-झारखंड का प्रदेश अध्यक्ष, श्री अमरीश पांडेय जी को काशी महानगर महामंत्री, श्री विपिन सेठ जी को काशी महानगर संयुक्त महामंत्री एवं श्री सक्षम पांडेय जी काशी महानगर का कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह जी, राष्ट्रीय मंत्री विनय तिवारी जी, राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती माधवी तिवारी जी, उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र तिवारी जी, उत्तर प्रदेश के संयुक्त महामंत्री अजय उपाध्याय जी, प्रदेश मंत्री उत्तरप्रदेश शिवम चौबे जी, मध्य प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉ. हरिशंकर सिंह कंसाना जी, प्रयागराज महानगर अध्यक्ष  भगवती प्रसाद पांडेय जी, श्री शुभम अरोरा जी, श्री प्रवीण तिवारी जी, श्री दिग्विजय सिंह जी, श्री शुभम पांडे जी, श्री सार्थक पांडे, श्री प्रवीण उपाध्याय जी,श्री शुभम अरोरा, श्री प्रवीण तिवारी जी एवं श्री दिग्विजय सिंह जी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button