कार्य में लापरवाही के आरोप में दो लेखपाल निलंबित
कार्य में लापरवाही के आरोप में दो लेखपाल निलंबित
उप्र संतकबीरनगर जिले में एडीएम सदर शैलेश दूबे ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दो लेखपालों को निलंबित कर दिया। निलंबित दोनों लेखपालों को कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। विभागीय जांच के लिए नायब तहसीलदार प्रियंका तिवारी को जांच अधिकारी नामित किया है। एसडीएम शैलेश दूबे ने बताया कि खलीलाबाद शहर के बंजरिया मोहल्ले की रहने वाली विशुनदेई देवी पत्नी स्वर्गीय बलजीत ने खुद के इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता दिलाए जाने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था। जिसमें एक माह 20 दिन की अवधि बीत जाने के बाद भी लेखपाल प्रदीप कुमार ने रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई। जबकि इलाज से संबंधित प्रकरण में मुख्यमंत्री के जरिए तीन दिवस के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने का निर्देश पूर्व में ही दिए जा चुके हैं। लेखपाल के जरिए समय से आख्या उपलब्ध नही कराई गई। उक्त कृत्य से कार्यों के प्रति शिथिलता और उदासीनता परिलक्षित होती है। इसकी वजह से लेखपाल प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया गया है।