दुष्कर्म का झूठा आरोप लगवा कर धन उगाही करने वाले गैंग का पर्दाफाश केस दर्ज
दुष्कर्म का झूठा आरोप लगवा कर धन उगाही करने वाले गैंग का पर्दाफाश केस दर्ज
उप्र बस्ती जिले में महिलाओं से दुष्कर्म का झूठा आरोप लगवा कर आम नागरिकों से धन उगाही करने वाले रैकेट का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गौर थाना क्षेत्र के ढोढरी गांव के निवासी शशिकान्त पाण्डेय की तहरीर पर उनके गांव के ही दिलीप कुमार पाण्डेय के विरुद्ध पुलिस ने आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने अपनी तहरीर में बताया कि जनपद में एक ऐसा गैंग चल रहा है, जो गरीब महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने व पैसे का लालच देकर पहले उनका आधार कार्ड लेकर, सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लेता है। फिर उनसे झूठा मनगढ़ंत आरोप लगाने का दबाव बनाता है। दुष्कर्म की घटना दिखाकर अच्छी छवि वालों को ब्लैकमेल करता है। इसके बाद अच्छी खासी रकम लेकर सुलह समझौता करा देता है। इस तरह की आए दिन हो रही घटनाओं से परेशान होकर शशिकान्त पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। शहर कोतवाल विजय दुबे ने बताया कि तहरीर के मुताबिक दर्ज मुकदमे की जांच-पड़ताल की जा रही है। आरोपित व उसके रैकेट के अन्य सदस्यों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।