बस्ती में एक सहायक अध्यापिका की फर्जी मार्कशीट पर नौकरी करते पकड़े जाने पर सेवाएं समाप्त
बीएसए ने दर्ज कराया मुकदमा, वेतन की होगी वसूली
बस्ती। जिले के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में एक शिक्षिता को फर्जी मार्कशीट व पेन कार्ड पर नौकरी करते हुए पकड़े जाने पर सेवाएं समाप्त कर दी गयी है। बीएसए ने बताया lअनीता सिंह सहायक अध्यापिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय दसीया विकासखंड सलटौवा के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया था की पैरोल माड्यूल पर इनका डाटा अपलोड करते समय यह पाया गया कि इसी पैन नंबर पर जनपद मऊ में अनीता सिंह के नाम की एक अध्यापिका ख्वाजा जहांपुर नगर क्षेत्र जनपद मऊ में कार्यरत है। प्रकरण में जांच उपरांत हाई स्कूल के अंकपत्र के सत्यापन में अंकित पते पर सत्यापन उपरांत यह प्रकाश में आया की वास्तविक अनीता सिंह जनपद मऊ में कार्यरत हैं ।प्रकरण में जांच प्रक्रिया पूर्ण करते हुए जनपद बस्ती में कार्यरत अनीता सिंह सहायक अध्यापिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय दसीया विकासखंड सलटौवा की सेवाएं समाप्त करते हुए उनके विरुद्ध एफ आईआर प्दर्ज कराने एवं वेतन वसूली करने के लिए बी ई ओ निर्दिष्ट किया है। इनकी नियुक्ति 13 -11 -1994 में हुई थी।