नगर पंचायत नगर में 65 करोड़ की योजनाओं का प्रस्ताव पास

नगर पंचायत नगर में 65 करोड़ की योजनाओं का प्रस्ताव पास

उप्र बस्ती जिले के नगर पंचायत नगर के बोर्ड की बैठक मंगलवाार को हुई। बैठक में नगर को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा देने के लिए उत्तर प्रदेश शासन व प्रशासन को धन्यवाद दिया गया।

बोर्ड ने बस्ती जिले का नाम वशिष्ठ नगर किए जाने का प्रस्ताव सदन में पारित किया। अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने कहा कि सुनियोजित ढंग से नगर पंचायत नगर के चतुर्दिक विकास का प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि अवस्थापना सुविधाओं की बढ़ोत्तरी के लिए 65 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं एवं पीएम आवास का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। मुख्य सड़कों से मोहल्लों को जोड़ने वाली सड़कों, जल निकासी के लिए नालों और नालियों का निर्माण एवं पथ प्रकाश की स्थापना प्राथमिकता से कराए जाएंगे। इस दौरान सभासद राजेश पाण्डेय, सत्यराम निषाद, अखिलेश यादव, बिंदू लाल, संदीप कुमार, राजकुमार चौधरी, वीरेन्द्र कुमार, सबीना परवीन, किरण देवी समस्याओं व विकास की ओर ध्यान आकृष्ट किया।

Back to top button