कंपनी बाग से धूमधाम से निकली ज्योति यात्रा जयकारा लगाते रहे श्रद्धालु

कंपनी बाग से धूमधाम से निकली ज्योति यात्रा जयकारा लगाते रहे श्रद्धालु

उप्र बस्ती शहर के कंपनी बाग से 22वें वर्ष धूमधाम से ज्योति यात्रा शनिवार को निकली। आकर्षक ढंग से सजे रथ पर देवी के शक्ति स्वरूपा ज्योति को स्थापित किया गया। वैदिक मंत्रों के बीच आयोजक कमल सेन, हिमांशु सेन, दीपिका और पलक ने पूजन-अर्चन किया और दीप जलाकर किया। वाराणसी के पुरोहितो ने लंबे शंख ध्वनि से माहौल को भक्तिमय बना दिया। मां शक्ति के जयकारों संग यात्रा का शुभारंभ हुआ। भक्त ज्योति यात्रा के रथ को खींचकर आगे ले जाने लगे।ज्योति यात्रा कंपनी बाग शिवमंदिर पहुंची तो वहां पर बनारस की प्रसिद्ध गंगा आरती की तर्ज पर आरती हुई।
25 मिनट तक चली आरती के दौरान श्रद्धालुओं को वराणसी का गंगा घाट नजर आया। उसके बाद भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालु गांधीनगर की तरफ बढ़े। रास्ते में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा हुई।यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही। ज्योति यात्रा का रथ गांधीनगर पुलिस बूथ से वापस कंपनी बाग की तरफ मुड़ा। यात्रा के दौरान डीजे पर बज रहे भक्तिगीतों पर श्रद्धालु थिरकते रहे।यात्रा का समापन कंपनी बाग में आरती व प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
सदर विधायक महेंद्र यादव, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, पवन मल्होत्रा, जयप्रकाश अरोड़ा, ओमप्रकाश अरोड़ा, महेश शुक्ल, अंकुर वर्मा, चौधरी भूपेन्द्र सिंह, मनमोहन श्रीवास्तव, दिनेश पाल, विक्की सरदार, सरदार हरिभजन सिंह, रोली सिंह, विनय शुक्ला, दयावंती सेन, शशि अरोड़ा, अंकिता, विमल अरोड़ा, विशाल, आदि मौजूद रहे।

Back to top button