Basti News: रूपये लेने का लेखपाल का वीडियो वायरल,जांच शुरू
Basti News: रूपये लेने का लेखपाल का वीडियो वायरल,जांच शुरू
उप्र बस्ती जिले में बुधवार को एक लेखपाल का कथित तौर रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पांच-पांच सौ रुपये के कुछ नोट देते एक व्यक्ति दिख रहा है। वीडियो किसी चाय-पानी की दुकान का बताया जा रहा है। ‘रोमिंग एक्सप्रेस समाचार पत्र’ वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। कुदरहा ब्लॉक क्षेत्र में कार्यरत लेखपाल से संबंधित इस वीडियो में किस बात को लेकर रिश्वत की देने की बात कही जा रही है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों ने जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप मचा है। कुदरहा ब्लॉक क्षेत्र में तैनात लेखपाल का बताया जा रहा है, जो एक होटल में एक व्यक्ति से बात कर रहा है। बातचीत के बाद एक व्यक्ति पांच-पांच सौ रुपये के कुछ नोट लेखपाल के हाथ में दिए। जिसे लेखपाल ने पकड़ लिया और अपने जेब में रख लिया। वीडियो में तीन लोग आपस में बातें करते दिख रहे हैं।
एसडीएम सदर शत्रुघ्न पाठक का कहना है कि वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी मिली है। जांच कराई जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर उचित कार्रवाई होगी।