Basti News: संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत

Basti News: संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत

उप्र बस्ती जिले के कलवारी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत पांऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव अपने कमरे में लटकता मिला। हालांकि परिजन उसको लेकर सीएचसी (बनहरा) कुदरहा पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। मौके पर फोरेन्सिक टीम ने भी निरीक्षण किया।
पांऊ गांव की रहने वाली वंदना शुक्ला (32) पत्नी मनीष कुमार शनिवार को दिन में 12 बजे गंभीर अवस्था में अपने कमरे में मिली। वंदना शुक्ला के ससुर फूलचंद शुक्ला के मुताबिक उनके बहू का शव कमरे में छत के कुंडे से लटक रहा था। जानकारी होते ही उसे उतार कर सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परशुरामपुर क्षेत्र के गौरा गोसाई गांव की रहने वाली वंदना शुक्ला पुत्री रामललक मिश्रा की शादी 2014 में कलवारी थानाक्षेत्र के पांऊ गांव निवासी मनीष पुत्र फूलचंद शुक्ला से हुई थी। इस दंपति से एक पुत्री अन्वी (7) और पुत्र पृथक (5) है। मनीष दिल्ली में रहकर जीविकोपार्जन के लिए काम करता है। वंदना गांव पर ही रहती थी। 14 अक्तूबर को मनीष के छोटे बहन की सगाई थी। इसमें शामिल होने के लिए मनीष 10 को दिल्ली से घर आया था। वंदना के ससुराल पक्ष के लोगों के अनुसार घर में कोई भी विवाद नहीं था। मायके वालों के अनुसार कल शुक्रवार को ही वंदना का छोटा भाई अपने एक दोस्त के साथ उससे मिलने आया था। भाई ने बताया कि कल कुछ भी ऐसा देखने को नहीं मिला, जिससे इस तरह की घटना का अंदाजा लगाया जा सके। मायके वालों ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी दिन में लगभग एक बजे हुई। वे तुरंत डायल 112 को कॉल कर मामले की जानकारी दी। डायल 112 जब तक मृतका के घर पहुंचती तब तक परिजन उसे लेकर सीएचसी जा चुके थे। थाना प्रभारी कलवारी भानुप्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ सीएचसी पहुंचे। फोरेन्सिक टीम ने मृतका के शव से साक्ष्य जुटाया। जानकारी मिलते ही नायाब तहसीलदार स्वाति सिंह भी मृतका के घर पहुंची।

Back to top button