Basti News: सिद्धार्थनगर में सिपाहियों को बंधक बनाने पर 18 लोगो पर केस दर्ज
Basti News: सिद्धार्थनगर में सिपाहियों को बंधक बनाने पर 18 लोगो पर केस दर्ज
उप्र बस्ती जिले में लोटन कोतवाली क्षेत्र स्थित धरमौली गांव में मंगलवार की शाम बाइक सवार की पत्नी और बहन से छेड़खानी की शिकायत की जांच करने पहुंचे दो सिपाहियों को मनबढ़ों ने बंधक बना लिया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी ने पहुंचकर सिपाहियों को छुड़ाया। सिपाहियों की तहरीर पर पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
महराजगंज जिला स्थित कोल्हुई क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति पत्नी व बहन को बाइक पर बैठाकर लोटन कोतवाली क्षेत्र स्थित धरमौली गांव के रास्ते जा रहा था। गांव के कुछ युवकों ने उसकी बहन व पत्नी के साथ छेड़खानी की। युवक अपनी पत्नी व बहन के साथ हरिबंशपुर चौकी पर पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सिपाही जयहिंद यादव और रामप्रवेश ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच करने धरमौली गांव पहुंचे। फरियादी को उन्होंने गांव के बाहर ही रोक दिया। उधर दोनों सिपाही गांव में गए और इधर कुछ लोगों ने फरियादी पर हमला कर दिया। सिपाहियों को जानकारी हुई तो वे दौड़कर पहुंचे और उसे बचाया। धरमौली के कुछ मनबढ़ों ने दोनों सिपाहियों को एक कमरे में बंद कर मोबाइल छीन लिया। सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी राजेश गुप्त पुलिस टीम के साथ गए और दोनों सिपाहियों को छुड़ाया।