Basti News: ट्रक की चपेट में आने से पति की मृत्यु
Basti News: ट्रक की चपेट में आने से पति की मृत्यु
उप्र बस्ती जिले में सवारी के इंतजार में खड़े दंपती में पति की ट्रक की चपेट में आकर मृत्यु हो गई, जबकि पत्नी बाल- बाल बच गई।
उप्र बस्ती जिले में परसरामपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी ब्रह्मादीन व उनकी पत्नी फूलपरी नगर थाना क्षेत्र के मटेरा गांव में शादी में शामिल होने आए थे। बुधवार को वापस अपने घर जाने के लिए निकले। फुटहिया के पास अयोध्या हाइवे पर दंपती सवारी का इंतजार कर रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में ब्रह्मादीन आ गए जिससे उनकी मृत्यु हो गई। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है