Basti News: पुरानी रंजिश को लेकर बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
Basti News: पुरानी रंजिश को लेकर बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
उप्र बस्ती जिले में पुरानी रंजिश में बाइक सवार बदमाशों ने खजुहा गांव के युवक को महुलानी खुर्द गांव के पास पीछे से गोली मार दी। आरोपित असलहा लहराते हुए फरार हो गए। मंगलवार की शाम छह बजे हुई घटना में गंभीर रूप से घायल युवक रईस को जिला अस्पताल में इलाज के बाद लखनऊ मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने मौके पर घटना स्थल का जायजा लिया और हमलावरों की गिरफ्तारी के आदेश दिए।
कप्तानगंज थानाक्षेत्र के खजुहा गांव निवासी 46 वर्षीय रईस पुत्र मोहम्मद हनीफ के बाएं कंधे में गोली लगी है। उसके गांव के ही सिराज पर गोली मारने का आरोप है। बाइक सवार तीन बदमाशों ने महुलानी खुर्द गांव के पास सुनसान स्थान पर उस समय घटना को अंजाम दिया, जब रईस दुबौलिया थानाक्षेत्र के दूसरे मकान बैरागल गांव से अपनी बाइक से कप्तानगंज की तरफ आ रहे थे।
बदमाश पंडूल घाट से ही उनका पीछा कर रहे थे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सेराज व रईस के बीच दो वर्षों से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। सेराज की मां के गैरइरादतन हत्या के मामले में 45 वर्षीय मोहम्मद रईस आरोपित है। यह मामला अदालत में विचाराधीन है। स्वजन के अनुसार इसी रंजिश को
लेकर सेराज के द्वारा रईस को गोली मारने का आरोप है। सभी बिंदुओं पर पुलिस की छानबीन चल रही है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं।