Basti News: नकली लिक्विड यूरिया बनाने की कंम्पनी का भांडाफोड़
Basti News: नकली लिक्विड यूरिया बनाने की कंम्पनी का भांडाफोड़
उप्र बस्ती जिले में कप्तानगंज थानाक्षेत्र में हाईवे किनारे किनारे गढहा गौतम ओवरब्रिज के पास नकली यूरिया फ्यूल की फैक्ट्री पकड़ी गई है। गुरुवार को जिला कृषि अधिकारी डा. बीआर मौर्य पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, वहां पर नकली यूरिया फ्यूल तैयार करने के उपकरण और बोरों में यूरिया फ्यूल बरामद किया। यह यूरिया वाहनों के प्रदूषण रोकने के काम आता है, जो एसी बसें और लग्जरी गाड़ियों में भरा जाता है।
यह कार्रवाई पिछले दो दिनों की जांच पड़ताल के बाद हुई है। शिकायत पर पहले कप्तानगंज पुलिस टीम पहुंची थी, लेकिन उसने कुछ संदिग्ध वस्तुओं को बरामद किया था। बुधवार की रात जिला कृषि अधिकारी पहुंचे थे, लेकिन उन्हें भीरात होने के कारण समझ में नहीं आया। दूसरे दिन वह फिर पुलिस के साथ पहुंचे और सभी सामानों को बरामद कराया।
जिला कृषि अधिकारी डा. बीआर मौर्य ने बताया कि बरामद किए गए सामानों की गिनती कर सूची बनाई गई। जांच के दौरान गोदाम में यूरिया फ्यूल बनाने के उपकरण, यूरिया की बोरियां, आरो मशीन सहित अन्य उपकरण बरामद हुए। संचालक से जवाब तलब किया जाएगा। प्राप्त साक्ष्य के आधार पर उसका परीक्षण होगा। दोषी पाए जाने पर जिलाधिकारी से अनुमति लेने के बाद संबंधित संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।