औरैया में कच्ची दीवार गिरने से छह दबे, तीन की मौके पर मौत

औरैया lकच्ची मकान की दीवार गिरने से हुआ बड़ा हादसा,दीवार गिरने से परिवार के 4 मासूम समेत 6 लोग दबे,पति-पत्नी एक मासूम समेत तीन की मौके पर मौत,अचानक दीवार गिरने से गांव में मचा हड़कंप,सभी घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती।,दो बच्चों की हालत गम्भीर,सैफई किया गया रेफर,कुदरकोट थाना क्षेत्र के गोपियपुर गांव की घटना।