वायु सेना से निष्कासित जवान का पेड़ से लटका मिला शव
रायबरेली।संदिग्ध परिस्थितियों में वायु सेना से निष्कासित जवान का पेड़ से लटका मिला शव, नशे की लत के चलते वायुसेना से किया गया था निष्कासित,मादक द्रव्य अधिनियम में 7 माह पूर्व जेल भेजा गया था मृतक,जेल से छूटने के दूसरे दिन पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला शव,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव लिया कब्जे में,नसीराबाद थाना क्षेत्र के पुरे लाला मजरे परैया नमकसार गांव की घटना।