सूर्य देव की जयन्ती ‘रथ सप्तमी’ पर्व पर विशेष

सूर्य देव की जयन्ती ‘रथ सप्तमी’ पर्व पर विशेष

महर्षि कश्यप और देवी अदिति के गर्भ से सूर्य देव का जन्म इसी दिन हुआ था,रथ सप्तमी के दिन सूर्य देव हीरे से जड़ित सोने के रथ में विराजमान हुए। सनातन धर्म में सूर्य, चंद्र, अग्नि, पवन, वरुण और इंद्र प्रमुख गौण देवता हैं। ये देवता मानव जीवन के साथ-साथ सभी जीवों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भारतीय संस्कृति सभी के प्रति कृतज्ञता सिखाती है। इसी के अनुसार सूर्य देव के प्रति आभार प्रकट करने के लिए ‘रथ सप्तमी’ का पर्व मनाया जाता है। इसलिए इस दिन भगवान सूर्य की खास पूजा की जाती है । रथ सप्तमी इस बार 27 जनवरी शनिवार को है। माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 27 जनवरी को सुबह 09 बजकर 20 मिनट से शुरु हो गई है। 28 जनवरी को सुबह 08 बजकर 43 मिनट पर इस तिथि का समापन हो रहा है। ऐसे में उदयातिथि के आधार पर 28 जनवरी को रथ सप्तमी होगी। सनातन संस्था के गुरूराज प्रभु ने बताया कि माघ शुक्ल सप्तमी को रथसप्तमी मनाई जाती है। इस दिन से सूर्य अपने रथ में भ्रमण करते हैं। इस रथ में सात घोड़े हैं; इसलिए रथसप्तमी शब्द का प्रयोग हुआ है। उन्होंने बताया कि ‘माघ शुक्ल पक्ष सप्तमी’ के दिन महर्षि कश्यप और देवी अदिति के गर्भ से सूर्य देव का जन्म हुआ था। श्री सूर्यनारायण, भगवान श्री विष्णु के एक रूप ही है । संपूर्ण विश्व को अपने महातेजस्वी स्वरूप से प्रकाशमय करने वाले सूर्यदेव के कारण ही पृथ्वी पर जीवन का अस्तित्व है। उन्होंने बताया कि रथ सप्तमी वह दिन है जब सूर्य देव हीरे से जड़ित सोने के रथ में विराजमान हुए। सूर्यदेव को स्थिर रूप से खड़े रह कर साधना करते समय स्वयं की गति संभालना संभव नहीं हो रहा था। उनके पैर दुखने लगे और उसके कारण उनकी साधना ठीक से नही हो रही थी । तब उन्होंने परमेश्वर से उस विषय मे पूछा और बैठने के व्यवस्था करने के लिए कहा। मेरे बैठने के उपरांत मेरी गति कौन संभालेगा? “ऐसा उन्होंने परमेश्वर से पूछा”। तब परमेश्वर ने सूर्यदेव को बैठने के लिये सात घोड़े वाला हीरे से जड़ा हुआ सोने का एक रथ दिया। जिस दिन सूर्यदेव उस रथ पर विराजमान हुए, उस दिन को रथसप्तमी कहते हैं। रथसप्तमी एक ऐसा त्योहार है जो सूचित करता है कि सूर्य उत्तरायण में मार्गक्रमण कर रहा है। उत्तरायण अर्थात उत्तर दिशा से मार्गक्रमण करना। उत्तरायण यानी सूर्य उत्तर दिशा की ओर झुका होता है। ‘श्री सूर्यनारायण अपने रथ को उत्तरी गोलार्ध में घुमा रहे हैं’, इस स्थिति मे रथसप्तमी को दर्शाया गया है। रथसप्तमी किसानों के लिए फसल का दिन और दक्षिण भारत में धीरे-धीरे बढ़ते तापमान का दर्शक है एवं वसंत ऋतु नजदीक आने का प्रतीक भी है। उन्होंने बताया कि सूर्य जीवन का मूल स्रोत है। सूर्य की किरणें, विटामिन ‘डी’ जीवनसत्व प्रदान करती हैं, जो शरीर के लिए आवश्यक है। समय का मापन सूर्य पर निर्भर होता है। सूर्य ग्रहों का राजा है और इसका स्थान नवग्रहों में है। रथ सप्तमी के दिन सूर्योदय के समय स्नान करना चाहिये। सूर्य देव के 12 नाम ले कर कम से कम 12 सूर्य नमस्कार करें । रथसप्तमी के दूसरे दिन से प्रतिदिन सूर्य को प्रार्थना करनी चाहिए और सूर्य नमस्कार करना चाहिए। इससे स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
साभार गुरूराज प्रभु सनातन संस्था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button