बस्ती जिले के अग्निवीर की भर्ती 16 नवंबर से 6 दिसंबर तक अयोध्या में
बस्ती जिले के अग्निवीर की भर्ती 16 नवंबर से 6 दिसंबर तक अयोध्या में
उप्र बस्ती जिले के अग्निवीर की भर्ती के आवेदन करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सेना ने बस्ती, प्रयागराज, महराजगंज, अम्बेडकरनगर, प्रतापगढ़, कुशीनगर, रायबरेली, संतकबीरनगर, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, कौसांबी, सुल्तानपुर समेत 13 जिलों के नौजवानों के लिए भर्ती की तारीख का ऐलान कर दिया है। 16 नवंबर से लेकर 6 दिसंबर तक लगातार बीस दिन तक भर्ती रैली चलेगी। भर्ती निदेशक कर्नल जेएस सावने ने सभी 13 जिलों के डीएम को पत्र लिख कर भर्ती कार्यक्रम की सूचना मंगलवार को दी है। जिलों से आने वाले उम्मीदवारों के भर्ती में सफल होने पर के ठहरने के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। फिजीकल टेस्ट के बाद मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। मेडिकल टेस्ट में पास आउट छात्रों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
अग्निवीर भर्ती की जरूरी योग्यता अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं में कम से कम 45 प्रतिशत नंबर से पास होना जरुरी है। अग्निवीर टेक्निकल (एविएशन/ एम्यूनेशन) पद के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं भौतिकी, रसायनशास्त्रत्त्, गणित और अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत नंबर के साथ पास होना जरूरी है। अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर टेक्निकल पद के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं किसी भी स्ट्रीम से कम से कम 60 प्रतिशत के साथ पास होना जरूरी है। अंग्रेजी और गणित में 50 प्रतिशत नंबर होना जरूरी है।