तीर्थयात्रियों की भीड़ देखकर पाटिलपुत्र-अयोध्या कैण्ट एक्सप्रेस 31 मार्च तक चलेगी
वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलाई जा रही 03219/03220 पाटिलपुत्र-अयोध्या कैण्ट-पाटिल पुत्र एक्सप्रेस के संचलन अवधि का विस्तार 08 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा । इस गाड़ी का समय, ठहराव एवं मार्ग पूर्ववत रहेगा 03219 पाटिलपुत्र-अयोध्या कैण्ट विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 31 मार्च,2023 तक तथा 03220 अयोध्या कैण्ट-पाटिलपुत्र विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 अप्रैल,2023 तक 8 अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा ।