आरएसएस स्थापना के 100 साल पूरे होने पर 2024 तक एक लाख स्थानों पर शाखाओं का करेगा विस्तार
प्रयागराज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की चार दिवसीय बैठक में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद, राजू श्रीवास्तव, साइरस मिस्त्री और मुलायम सिंह यादव समेत दिवंगत विभूतियों को दी गई श्रद्धांजलि
प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की चार दिवसीय बैठक शुरू। बैठक में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद, राजू श्रीवास्तव, साइरस मिस्त्री और मुलायम सिंह यादव समेत दिवंगत विभूतियों को दी गई श्रद्धांजलि। संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने से ठीक पहले 2024 तक संघ 1लाख स्थानों पर शाखाओं का विस्तार करेगा। फिलहाल 55 हजार के करीब शाखाएं संचालित हैं। तीन साल में करीब दोगुनी उपस्थिति दर्ज करनी है। कल से शुरू हो रही संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में जनसंख्या नियंत्रण, सामाजिक समरसता, मातृ भाषा में शिक्षा देने, महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने, आईटी के जरिए संपर्क बढ़ाने और समाज के सभी वर्गों से संवाद कायम करने पर मंथन होगा। 14 नवंबर से 8 दिसंबर तक नागपुर में संघ शिक्षा वर्ग का आयोजन होगा जिसमें 750 शिक्षार्थी भाग लेंगे