काशी में 39 जीटीसी छावनी परिषद व ग्रीन पीस नेचर ने गौरैया संरक्षण का लिया संकल्प
वाराणासी। 39 जीटीसी छावनी परिषद व ग्रीन पीस नेचर ने गौरैया संरक्षण का लिया संकल्प। 39 जीटीसी के 137 बटालियन व ग्रीनपीस नेचर फाउंडेशन छावनी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर गौरैया के संरक्षण वास्ते परिषद के डाक बंगला नेहरू पार्क आदि स्थानों पर कुल 15 घोंसला लगाया गया।इस दौरान पर्यावरण संतुलन में गौरैया की भागीदारी पर भी प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक राजेश सिंह कुशवाहा अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी बटालियन के सूबेदार शिवेंद्र सिंह छावनी परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर रियाजुल रहमान सहायक निशांत सोनकर संदीप झा पूर्व अध्यक्ष राजेश मिश्रा अंशुमान सिंह अमित सिंह पप्पू मिश्रा आदि लोग उपस्थित हुए।कार्यक्रम की शुरुआत बटालियन के द्वारा छावनी परिषद के गेस्ट हाउस डाक बंगला से किया गया।इस दौरान बटालियन के जवानों ने सीढ़ियों की मदद से घोंसलों को पेड़ो पर लगाया उसके बाद यह संयुक्त टीम नेहरू पार्क पहुँची.
👇🏻👇🏻